गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A Naxalite killed in Chhattisgarh
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (11:26 IST)

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

इस साल राज्य में अब तक 105 नक्सली मारे गए

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर - A Naxalite killed in Chhattisgarh
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली (Naxali) मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोलनाई और टेटराई गांव के मध्य वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

 
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गोली का जवाब दिया : उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात सुरक्षाबलों को रवाना किया गया था। दल जब आज सुबह तोलनाई और टेटराई गांव के मध्य वन क्षेत्र में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

 
अब तक 105 नक्सली मारे जा चुके हैं : इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 105 नक्सली मारे जा चुके हैं। इससे पहले 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे, वहीं 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। इससे पहले सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को राज्य के कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा