गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in a fierce encounter in Gujarat
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (09:17 IST)

गुजरात में कार, ऑटो रिक्शा और बाइक की भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

Anand
आणंद। गुजरात के आणंद जिले में गुरुवार शाम 1 कार, ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में 1 ही परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं जिनमें 2 बहनें और उनकी मां शामिल हैं।
 
आणंद के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि आणंद में शाम करीब 7 बजे 1 कार, बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ऑटो में सवार 4 लोगों और बाइक सवार 2 लोगों की गत दिनों मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या, बिहार का रहने वाला था 19 साल का अमरेज