रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. migrant labour from bihar dies in bandipora kashmir
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (09:31 IST)

बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या, बिहार का रहने वाला था 19 साल का अमरेज

kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने प्रवासी श्रमिक अमरेज को गोली मार दी। अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के सदुनारा अजस में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को एक अज्ञात आतंकवादी ने बिहार में मधेपुरा के बेसरह निवासी 19 वर्षीय अमरेज को करीब से गोली मार दी। अमरेज को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना रात करीब एक बजे की है।
 
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया।'
 
पुलिस ने बताया कि अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
आजादी का 75वां जश्न मनाने के लिए जा सकते हैं भारत की इन खास जगहों पर