गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 constables suspended in Tikamgarh Madhya Pradesh
Last Modified: टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) , सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (20:25 IST)

MP के टीकमगढ़ में 6 कांस्‍टेबल सस्‍पैंड, जुआ खेलते वीडियो आया था सामने

MP के टीकमगढ़ में 6 कांस्‍टेबल सस्‍पैंड, जुआ खेलते वीडियो आया था सामने - 6 constables suspended in Tikamgarh Madhya Pradesh
6 constables suspended in Tikamgarh : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि कथित वीडियो के रविवार शाम को सामने आने के बाद विभिन्न थानों में तैनात छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली थाने के आरक्षक मनोज अहिरवार, रितेश मिश्रा और सूरज राजपूत, देहात थाने के भुवनेश्वर अग्निहोत्री और अनिल पचौरी तथा डिगोरा थाने में तैनात सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
काशवानी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
PM मोदी को मिले हैं ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान, देखें लिस्ट