UP : बरसाने में राधाष्टमी पर भक्तों पर बरसीं लाठियां, वायरल हुआ वीडियो
Police lathicharged devotees in barsana : आज पूरे देश में धूमधाम से राधाष्टमी मनाई जा रही है। ब्रजमंडल में चारों तरफ एक ही धुन सुनाई दे रही है, 'श्री राधे-राधे-राधे बरसाने वाली राधे'। मथुरा राधा जन्मस्थली बरसाने में में श्यामा प्यारी राधे का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
राधा जन्मोत्सव के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। बरसाना पहुंचने वाली सड़कों पर जाम लग गया है, भीड़ का दबाव बढ़ने के चलते पुलिस को श्रद्धालु कंट्रोल करने के लिए सुदामा चौक पर लाठियां भांजनी पड़ी हैं।
बुधवार की सुबह बरसाना में राधाष्टमी के अवसर पर देश-विदेश से भक्त राधा प्यारी के दर्शन के लिए पहुंचे, मंगला आरती के दौरान श्रीराधे की एक झलक पाने को आतुर श्रद्धालु एक के ऊपर एक गिरने लगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, उन्होंने श्रद्धालुओं को नियत्रंण में करने के लिए लाठी बरसा दी। गनीमत रही की इस दौरान भगदड़ नही मची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मथुरा पुलिस-प्रशासन की नासमझी और लाखों की भीड़ कंट्रोल प्लान का फेल होना भक्तों पर भारी पड़ने से बच गया। इस दौरान दो-तीन महिलाओं को हल्की-फुल्की चोट आई है। श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाते हुए पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का भीड़ को नियत्रंण करने के समय लाठीचार्ज मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है।