गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Internet SMS suspended for 24 hours in Haryanas Nuh ahead of Braj Mandal Yatra
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 21 जुलाई 2024 (19:35 IST)

नूंह में 24 घंटे तक इंटरनेट बैन, SMS सर्विस पर भी प्रतिबंध, ब्रज मंडल यात्रा से पहले हरियाणा सरकार का फैसला

नूंह में 24 घंटे तक इंटरनेट बैन, SMS सर्विस पर भी प्रतिबंध, ब्रज मंडल यात्रा से पहले हरियाणा सरकार का फैसला - Internet SMS suspended for 24 hours in Haryanas Nuh ahead of Braj Mandal Yatra
हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को 24 घंटे के लिए स्थगित करने का रविवार को आदेश दिया। पिछले साल इस यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम छह बजे तक स्थगित रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, गड़बड़ी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति तथा सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है।
 
यह आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से ‘गलत सूचना और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए’ दिया गया है। इस बीच, नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
 
पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे। भीड़ ने पथराव किया था और कारों में आग लगा दी थी।
उसी रात गुरुग्राम में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला कर दिया था और उसके नायब इमाम की मौत हो गई थी। इस संघर्ष के तत्काल बाद कम से कम पांच लोग मारे गये थे और कई घायल हो गए थे। इनपुट भाषा प्रतीकात्मक चित्र 
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बांग्लादेश के लोग दरवाजा खटखटाएंगे तो शरण जरूर देंगे