बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 59 medals announced for Maharashtra Police
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 14 अगस्त 2024 (17:10 IST)

स्वतंत्रता दिवस : महाराष्ट्र पुलिस को 59 पदक, नक्सली मुठभेड़ में शहीद PSI समेत 17 को वीरता पदक

Maharashtra Police
59 medals announced for Maharashtra Police : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 2020 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उपनिरीक्षक धनजी होनमाने राज्य के उन 17 पुलिसकर्मियों में शामिल हैं जिन्हें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक के लिए चुना गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को विभिन्न केंद्रीय एवं राज्यबलों के 1037 पुलिसकर्मियों के लिए सेवा पदक की घोषणा की।
 
महाराष्ट्र पुलिस बल के लिए कुल 59 पदक घोषित किए गए हैं जिनमें से 17 वीरता के लिए, 3 विशिष्ट सेवा के लिए और 39 सराहनीय सेवा के लिए दिए जाएंगे। भामरागढ़ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के प्रभारी एवं पुलिस उप निरीक्षक होनमाने मई 2020 में गढ़चिरौली में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सी60 कमांडो किशोर आत्राम के साथ शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
गढ़चिरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुणाल तारे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुणाल सोनवणे, पीएसआई दीपक औटे, राहुल देवहाड़े, विजय सकपाल, पुलिस कांस्टेबल नागेशकुमार माधरबोइना, शकील शेख, विश्वनाथ पेडम, विवेक नरोटे, मोरेश्वर पोटावी, कैलाश कुलमेथे, कोटला कोरामी, कोरके वेलाडी, महादेव वानखेड़े, महेश मिच्छा, समय्या आसम उन कर्मियों में शामिल हैं जिन्हें नक्सलियों के खिलाफ 3 अभियानों के लिए वीरता पदक के लिए चुना गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चिरंजीव प्रसाद, एसीपी सतीश गोवेकर और राजेंद्र दहले को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे, उप महानिरीक्षक संदीप दीवान, पुलिस उपाधीक्षक शिवाजी फड़तारे, विनीत चौधरी, पुलिस अधीक्षक संजय खाड़े सहित 39 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा। छत्रपति संभाजीनगर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारकादास भांगे भी उन पुलिसकर्मियों में शामिल हैं जिन्हें सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Kolkata rape-murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आरोपियों को बचा रही है ममता सरकार