सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Contract was given to officials during MVA rule to frame and jail me in false cases : Devendra Fadnavis
Last Modified: नागपुर , शनिवार, 10 अगस्त 2024 (17:20 IST)

मुझे जेल में डालने के लिए अधिकारियों को दिया गया ठेका, महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस ने MVA पर लगाए आरोप

मुझे जेल में डालने के लिए अधिकारियों को दिया गया ठेका, महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस ने MVA पर लगाए आरोप - Contract was given to officials during MVA rule to frame and jail me in false cases : Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछली महाविकास आघाडी (MVA) सरकार के दौरान उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने व जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को 'ठेका' दिया गया था।
 
उन्होंने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार उन्हें और भाजपा के दूसरे नेताओं को जेल में डालने में विफल रही थी क्योंकि कई अच्छे अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया था।
फडणवीस मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। सिंह ने आरोप लगाया था कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनपर भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का दबाव डाला था।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने (सिंह) कहा है कि मुझे और भाजपा के दूसरे नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी, यह बात पूरी तरह सच है। उन्होंने सिर्फ एक घटना की बात की, मुझे चार बार झूठे मामलों में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एमवीए सरकार के दौरान, मुझे, गिरीश महाजन, प्रवीण दारेकर और कई अन्य नेताओं को जेल में डालने के लिए कुछ अधिकारियों को सुपारी दी गई थी। लेकिन, वे ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि उस समय कई अच्छे अधिकारी थे, जिन्होंने ऐसे झूठे मामले दर्ज करने से इनकार कर दिया। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
Karnataka : भूस्खलन के कारण मंगलुरु और बेंगलुरु के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित