• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nana Patole's statement regarding Maharashtra's election manifesto
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 अगस्त 2024 (19:23 IST)

चुनाव घोषणा पत्र में बेरोजगारी और महंगाई होंगे कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे : नाना पटोले

Nana Patole
Nana Patole's statement regarding Maharashtra's election manifesto : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी और महंगाई जैसी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा किसानों और युवाओं के मुद्दों को भी प्रमुखता देगी। पटोले ने कहा कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे।
 
वह दक्षिण मुंबई के पार्टी कार्यालय ‘गांधी भवन’ में हुई पार्टी की कोर समिति की बैठक में बोल रहे थे। महाराष्ट्र में 288 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को यहां एक रैली आयोजित करके चुनावी बिगुल फूंकने का फैसला पहले ही कर चुकी है।
पटोले ने कहा, पार्टी की घोषणा पत्र समिति का नेतृत्व पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे। आज यहां हुई कोर समिति ने किसानों और युवाओं के कल्याण, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति की चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की, जिन्हें पार्टी चुनाव घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखा जाएगा।
 
उन्होंने कहा, राज्य की जनता पहले ही लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है 20 अगस्त की मुंबई रैली बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र के एमएमआरडीए ग्राउंड में होगी।
उन्होंने कहा कि उस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाग लेंगे तथा शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार को भी इस कार्यक्रम के लिए न्यौता भेजा जा चुका है।
कोर समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के नेता नसीम खान ने कहा कि कोर समिति ने रैली की तैयारी, महा विकास आघाड़ी के घटकों के बीच सीट के बंटवारे, चुनाव अभियान आदि विषयों पर चर्चा करने के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि एमवीए की समन्वय समिति सीट के बंटवारे पर बातचीत करेगी और इस समिति में एमवीए के घटक दलों के दो-दो सदस्य होंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कहां जाएंगी शेख हसीना? 5 देशों के नाम सबसे ऊपर, लेकिन असमंजस भी