शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi breaks silence on Kolkata rape-murder case Attempt to save accused
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 14 अगस्त 2024 (18:23 IST)

Kolkata rape-murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आरोपियों को बचा रही है ममता सरकार

Kolkata rape-murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आरोपियों को बचा रही है ममता सरकार - Rahul Gandhi breaks silence on Kolkata rape-murder case Attempt to save accused
Kolkata rape-murder case : कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान आया है। राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर आरोपियों को बचाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुलकर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।
ममता सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?’
निर्भया केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Bangladesh Violence : दंगाइयों ने हिंदू परिवार के घर में लगाई आग, National Hindu Grand Alliance ने किया यह दावा