गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 500 Note 1000 notes
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2017 (18:48 IST)

अब एटीएम से निकला 500 का अधछपा नोट (वीडियो)

अब एटीएम से निकला 500 का अधछपा नोट (वीडियो) - 500 Note 1000 notes
पिछले दिनों मध्यप्रदेश के ही श्योपुर में 2000 के नोट से गांधीजी के गायब होने के मामला सामने आया था, अब राज्य के ही खरगोन जिले में 500 रुपए का एकतरफ छपा हुआ नोट एटीएम से बाहर निकला है। इन नोटों को देखकर व्यक्ति के होश उड़ गए। यह भी छपाई के दौरान लापरवाही का ही एक नमूना है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के सेगांव में एसबीआई के एटीएम से जब उपभोक्ता अपनी राशि निकालने पहुंचे तो 500-500 रुपए के नोटों में भारी गड़बड़ी देखने को मिली। एटीएम से निकले 500 रुपए के नोट एक तरफ से कोरे निकले। 
 
लोगों का कहना है कि एसबीआई के एटीएम से कोरे नोट निकलना बैंक और सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है। साथ ही लोगों को भारी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
चीन ने किया 100 बैलिस्टिक मिसाइल का अभ्यास