मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people died in a horrific road accident in Chhattisgarh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (19:45 IST)

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक लड़की समेत 5 लोगों की मौत, CM भूपेश ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक लड़की समेत 5 लोगों की मौत, CM भूपेश ने जताया शोक - 5 people died in a horrific road accident in Chhattisgarh
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में एक लड़की समेत 5 लोगों की मौत हो गई है तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बालोद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीचेटोला गांव के करीब ट्रक, कार और मोटरसाइकल के बीच हुई टक्कर में कार सवार लिखन देवांगन (28), हेमचंद देशमुख (34), भूपेंद्र कुमार वैष्णव (35) और जानवी देवांगन (11) तथा मोटरसाइकल सवार नकुल साहू की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार परमेश्वर देवांगन (50) गंभीर रूप से घायल हो गया है। राठौर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि लौह अयस्क से भरा ट्रक कच्चे खदान से डोंडी गांव की ओर रवाना हुआ था। जब वह पीचेटोला गांव के करीब पहुंचा तब ट्रक, कार और मोटरसाइकल के बीच टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शवों और घायल को अस्पताल भेजा। राठौर ने बताया कि जानकारी मिली है कि कार सवार डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबचेरा गांव के निवासी थे और किसी कार्य से नारायणपुर जा रहे थे। वहीं मोटरसाइकल सवार जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
AK राइफल और गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसा पाक ड्रोन मार गिराया