गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak drone entered Indian territory carrying AK rifle and bullets shot down
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (20:07 IST)

AK राइफल और गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसा पाक ड्रोन मार गिराया

Drone
नई दिल्ली/गुरदासपुर। पाकिस्तान से एके राइफल और तीन दर्जन से ज्यादा गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के मेल्टा गांव के पास बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे ‘हेक्साकॉप्टर’ दिखा।
 
प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया। उन्होंने बताया कि तड़के पूरे इलाके की घेराबंदी की गई जिसमें पुलिस ने भी मदद की। प्रवक्ता के मुताबिक, नबी नगर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन, एक एके राइफल, दो मैगज़ीन और 40 गोलियां बरामद हुईं।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पंजाब में बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया था। इनके साथ ड्रग्स, नकदी और हथियार पहले भी बरामद हो चुके हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala