OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत, 3 दिन पहले ही हुई थी बेटे की शादी, मातम में बदली खुशी
नई दिल्ली। OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुड़गांव में एक हाईराइज बिल्डिंग से गिरने के बाद मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुड़गांव में एक ऊंची इमारत से वह नीचे गिर गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊंचाई से नीचे गिरते ही मौके पर उनकी मौत हो गई।
बता दें कि करीब 3 दिन पहले ही उनके बेटे और ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश की शादी हुई थी। शादी के ठीक बाद पिता की मौत से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। रितेश के पिता का नाम रमेश अग्रवाल था। OYO के प्रवक्ता ने उनके निधन की पुष्टि की है। इसके साथ ही रमेश अग्रवाल की मौत के बाद उनके बेटे रितेश का बयान आया है, जिसमें उन्होंने पिता के निधन की जानकारी दी।
मातम में बदला खुशी का माहौल : बता दें कि 3 दिन पहले ही रितेश अग्रवाल और फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद की शादी हुई थी। इस समारोह में सॉफ्टबैंक समेत कई बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। घर में खुशी का माहौल था। पार्टीज का दौर जारी था। ऐसे में रितेश अग्रवाल की मौत की खबर के बाद उनके घर, परिवार और रिश्तेदारों के यहां मातम पसर गया है। रितेश अग्रवाल OYO के फाउंडर हैं। बता दें कि भारत में OYO रूम्स की श्रृंखला की शुरुआत रितेश ने ही की थी, इसके बाद ये रूम्स काफी लोकप्रिय हुए। ऑनलाइन और सस्ते होने की वजह से ये श्रृंखला चर्चा में आई थी।
edited by navin rangiyal