मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck collided with buses returning from Kol Mahakumbh
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (01:33 IST)

कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत

कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत - Truck collided with buses returning from Kol Mahakumbh
सतना। सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं 3 बसें हादसे का ​शिकार हो गईं। मोहनिया घाटी पर खड़ी इन 3 बसों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें 30 से ज्‍यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरों के अनुसार, प्रदेश के सीधी में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। कोल महाकुंभ कार्यक्रम से लौट रहीं 3 बसों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 2 बसें खाई में गिर गईं, जबकि एक बस सड़क पर पलटकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

ये बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं। घटना स्‍थल पर बचाव कार्य चल है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।


मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

रीवा से सीधी के बीच हुई इस बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री लगातार दोनों जिलों के प्रशासन से संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान भी रात करीब 10.50 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि सीधी जिले से सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बसें आईं थीं। शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस सीधी जा रही थीं।

मोहनिया टनल के पास उनके रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। 2 बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस रोड से नीचे गिर गई। हादसे में कई लोग बस के नीचे आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिसबल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक करीब 8 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। रेस्क्यू  ऑपरेशन चल रहा है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने साधा गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना