सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 34 passengers injured in bus accident in West Bengal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (18:44 IST)

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में बस हादसा, 34 यात्री घायल

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में बस हादसा, 34 यात्री घायल - 34 passengers injured in bus accident in West Bengal
झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर गुरुवार को एक निजी बस के पलट जाने से उसमें सवार 34 यात्री घायल हो गए।बस पश्चिम मेदिनीपुर में संकरैल के रैगरा से झाड़ग्राम की तरफ वापसी की यात्रा पर थी। दुर्घटना तब हुई, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बस पश्चिम मेदिनीपुर में संकरैल के रैगरा से झाड़ग्राम की तरफ वापसी की यात्रा पर थी। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना तब हुई, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अधिकारी के मुताबिक, घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि 15 घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी एक यात्री को कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों और राहगीरों ने यात्रियों को बचाने में मदद की।

उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दुर्घटना स्थल से गुजरने वाले वाहनों को रोका। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की व्यवस्था की। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए सड़कों की खराब स्थिति को कसूरवार ठहराया।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
SBI, HDFC, ICICI ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए कितना होगा फायदा