सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 death and 67 injured when passenger bus overturns in Jammu and Kashmir's Udhampur district
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (18:23 IST)

J&K के उधमपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 67 घायल

J&K के उधमपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 67 घायल - 1 death and 67 injured when passenger bus overturns in Jammu and Kashmir's Udhampur district
उधमपुर/ जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक निजी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए। बस मुंगरी खोर गली से उधमपुर शहर जा रही थी। बस जैसे ही क्रीमाची मानसर पहुंची, एक घुमावदार मोड़ से गुजरने के दौरान ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस मुंगरी खोर गली से उधमपुर शहर जा रही थी। बस जैसे ही क्रीमाची मानसर पहुंची, एक घुमावदार मोड़ से गुजरने के दौरान ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अधिकारियों ने बताया कि वाहन पलटकर 40 फुट नीचे जा गिरा।

घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में अधिकतर छात्र और कार्यालय जाने वाले यात्री हैं जिनकी हालत स्थिर है।

इससे पहले पिछले महीने 15 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पुंछ से राजौरी की तरफ से आ रही एक बस सीमावर्ती जिले राहुरी के मंजाकोट के दुहरी रेलियट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे।
Edited by : Chetan Gour (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
क्या आपने कभी सुनी संस्कृत में क्रिकेट की कॉमेंट्री, देखें वीडियो