गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. imphal 7 students killed over 40 injured as school bus overturns in manipurs noney
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (21:07 IST)

Manipur Road Accident : मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से 7 छात्रों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Manipur Road Accident : मणिपुर के नोनी में स्कूल बस पलटने से 7 छात्रों की मौत, 40 से ज्यादा घायल - imphal 7 students killed over 40 injured as school bus overturns in manipurs noney
इंफाल। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 7 विद्यार्थियों की मौत हो गई। हादसे में करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से निकाले जाने के बाद घायल विद्यार्थियों का इंफाल के कुछ अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी 2 बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक अध्ययन दौरे पर गए। जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, वह चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई।
 
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
 
इस बीच राज्य सरकार ने बुधवार को सभी स्कूलों के अधिकारियों को दुर्घटना के मद्देनजर 10 जनवरी, 2023 तक स्कूल भ्रमण का आयोजन या संचालन नहीं करने का निर्देश दिया।
 
राज्य सरकार ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि शिक्षण संस्थानों के प्रमुख इस निर्देश का पालन करेंगे, जिसके विफल होने पर उन्हें किसी भी अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। भाषा Edited by Sudhir Sharma (Photo Source @NBirenSingh Twitter)
ये भी पढ़ें
Whatsapp ने भारत में बंद किए 37 लाख अकाउंट, अगला नंबर आपका तो नहीं