• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. airtel google join hands to offer 6 month free 100gb google one cloud storage to-users
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 20 मई 2025 (19:33 IST)

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

एयरटेल और गूगल की साझेदारी, पोस्टपेड और वाई-फाई यूजर्स को मिलेगा 6 महीने फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज

airtel
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने यूजर की बढ़ती डेटा स्टोरेज जरूरतों को पूरा करने के लिए गूगल से साझेदारी की है। इसके तहत एयरटेल के सभी पोस्टपेड और होम वाई-फाई ग्राहकों को छह महीने तक मुफ्त में 100 गीगाबाइट (जीबी) का गूगल वन क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। एयरटेल ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस नई पेशकश के तहत उसके ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के छह महीनों तक गूगल वन क्लाउड स्टोरेज का लाभ उठा सकेंगे।
इसके जरिए वे न केवल अपने डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकेंगे बल्कि इस स्टोरेज को पांच अन्य लोगों के साथ साझा भी कर पाएंगे। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यह सेवा व्हाट्सएप चैट बैकअप, गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटो जैसी सेवाओं के लिए उपयोगी होगी, जिससे डिवाइस बदलने पर भी डेटा सुरक्षित बना रहेगा।

एयरटेल के विपणन निदेशक (कनेक्टेड होम्स) सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "आज के दौर में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए स्टोरेज एक अहम जरूरत बन चुका है। गूगल के साथ यह साझेदारी ग्राहकों को एक भरोसेमंद और सुरक्षित समाधान प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है।

गूगल के एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्लेटफॉर्म और डिवाइस पार्टनरशिप की उपाध्यक्ष करेन टेओ ने कहा कि इस सहयोग से भारत में लाखों ग्राहकों को गूगल वन की सुविधाएं मिलेंगी और वे अपने जरूरी डेटा का आसान और सुरक्षित बैकअप ले सकेंगे। ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सिर्फ एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग इन करके ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं। 6 महीने की मुफ्त सेवा के बाद यदि कोई ग्राहक इसे जारी रखना चाहता है तो 125 रुपए प्रतिमाह के मामूली शुल्क पर सेवा को आगे बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो सदस्यता किसी भी समय रद्द भी कर सकते हैं। Edited by: Sudhir Sharma