शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. airtel sim at your doorstep in only 10 mins bharti airtel tie up with blinkit
Last Modified: मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (18:48 IST)

Airtel : 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगी SIM, एयरटेल ने 16 शहरों में शुरू की सुविधा, जानिए क्या करें

Airtel
Airtel News : भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 10 मिनट के भीतर सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की है। एयरटेल ने मंगलवार को यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि किसी टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली अपनी तरह की यह पहली सेवा अब तक देश के 16 शहरों में शुरू हो चुकी हैं। आने वाले समय में इस सेवा के तहत अन्य शहरों तथा कस्बों को जोड़ने की योजना है। प्रारंभिक चरण में, सिम डिलीवरी सेवा 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी, जिनमें दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगर शामिल हैं।
 
49 रुपए देना होगा चार्ज
यह साझेदारी ग्राहकों को 49 रुपए के सुविधा शुल्क पर केवल 10 मिनट में उनके घर पर सिम कार्ड प्राप्त करने की सुविधा देती है। सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद, ग्राहक आधार-आधारित केवाईसी प्रमाणीकरण के माध्यम से एक सरल एक्टिवेशन प्रक्रिया द्वारा नंबर को चालू कर सकते हैं। ग्राहकों के पास पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों योजनाओं में से चुनने या एयरटेल नेटवर्क में पोर्ट करने के लिए एमएनपी ट्रिगर करने का विकल्प होगा। सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद, ग्राहकों के लिए 15 दिनों के भीतर सिम को एक्टिवेट करना अनिवार्य होगा ताकि एक सहज और परेशानी मुक्त ट्रांज़िशन सुनिश्चित हो सके।
 
भारती एयरटेल के कनेक्टेड होम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और विपणन निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "एयरटेल में हमारे हर कार्य का लक्ष्य ग्राहकों के जीवन को सरल बनाना है। आज हम 16 शहरों में ग्राहकों के घरों में 10 मिनट की सिम कार्ड डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। आने वाले समय में हम इस साझेदारी को दूसरे शहरों में भी विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं।
 
एयरटेल ही करेगी एक्टिवेट 
ब्लिंकिट के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि ग्राहकों का समय और परेशानी बचाने के लिए, हमने एयरटेल के साथ मिलकर चुनिंदा शहरों में ग्राहकों को सीधे सिम कार्ड डिलीवर करने के लिए साझेदारी की है, जिसकी डिलीवरी सिर्फ़ 10 मिनट में होगी। ब्लिंकिट डिलीवरी का कार्य देखेगी, जबकि एयरटेल ग्राहकों के लिए सेल्फ़-केवाईसी पूरा करने, अपना सिम एक्टिवेट करने और प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान में से चुनना आसान बनाने का काम करेगी। ग्राहक अपनी सुविधानुसार नंबर पोर्टेबिलिटी का विकल्प भी चुन सकते हैं।" इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम