-श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में UAE जाएगा पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल। इसमें भाजपा से बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मदन कुमार मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) से ई टी मोहम्मद बशीर, बीजू जनता दल से सस्मित पात्रा और राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल है। यह प्रतिनिधिमंडल यूएई के बाद लाइबेरिया, कांगो और सियरा लियोन भी जाएगा।