• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vice President Jagdeep Dhankhar advocates giving direct subsidy to farmers
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 20 मई 2025 (18:53 IST)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से की वकालत

jagdeep dhankhar
Direct subsidy to farmers: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने मंगलवार को किसानों (farmers) को प्रत्यक्ष सब्सिडी (direct subsidy) देने की फिर से वकालत की। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से अनुकूलतम परिणाम नहीं मिलते। धनखड़ ने यह भी कहा कि वे किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।ALSO READ: किसान का वीडियो देख पसीजा कृषि मंत्री शिवराज सिंह का दिल, कर दिया ये वादा
 
उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। उपराष्ट्रपति ने देवेगौड़ा से उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मुलाकात की थी। इससे पहले भी धनखड़ ने कहा था कि कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली कोई भी सब्सिडी, चाहे वे किसी भी रूप में हो, सीधे किसानों तक पहुंचनी चाहिए।
 
किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है : उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा कि किसान आपके दिल में है, किसान आपके दिमाग में है, सर। और मैं किसानों के मुद्दों को इसलिए भी उठा रहा हूं, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।ALSO READ: देशभर में शुरू होगा किसान जागरूकता अभियान, 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा
 
धनखड़ ने देवगौड़ा से कहा कि उनसे चर्चा के बाद ही उन्होंने किसानों को सीधे सब्सिडी देने की बात कही। अगर ऐसा होता है तो उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी में हमेशा गड़बड़ी होती है। इससे अनुकूलतम परिणाम नहीं मिलते। इस महत्वपूर्ण मौके पर मैं आपका आशीर्वाद लेकर नए जोश, ऊर्जा और प्रेरणा के साथ लोगों की सेवा करने जाऊंगा।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गाजा में ताजा इजराइली हमले में 60 लोगों की मौत, अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके