• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 60 people killed in Israeli attack in Gaza
Last Updated :दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी) , मंगलवार, 20 मई 2025 (19:01 IST)

गाजा में ताजा इजराइली हमले में 60 लोगों की मौत, अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके

Benjamin Netanyahu
60 people killed in Israeli attack in Gaza: गाजा पट्टी में रातभर हुए इजराइल (Israel) के हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बढ़ती अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध को और तेज कर दिया है। इजराइल ने हाल के दिनों में इस क्षेत्र में एक और बड़ा हमला किया है। उसका कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य हमास द्वारा बंधक बनाए गए कई लोगों को वापस लाने के लिए उस पर दबाव डालना और समूह को नष्ट करना है।
 
सामान की पहुंच बाधित हो गई : इस हमले की शुरुआत से अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल का कहना है कि उसका लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना, वहां के इलाकों पर कब्जा करना, हजारों लोगों को विस्थापित करना और सुरक्षित सहायता वितरण सुनिश्चित करना है। नए हमले तेज होने के बीच इजराइल ने युद्ध से तबाह हुए क्षेत्र में ढाई महीने की नाकाबंदी के बाद सीमित मात्रा में सहायता की अनुमति देने पर सहमति जताई। नाकाबंदी के कारण क्षेत्र में भोजन, दवा और ईंधन के साथ-साथ अन्य सामान की पहुंच बाधित हो गई थी।ALSO READ: गाजा के सभी हिस्सों पर कब्जे की इजराइल की नई योजना, इजराइली अधिकारियों ने दी जानकारी
 
इजराइल से गाजा में सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का आह्वान : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सहयोगियों के दबाव के बाद न्यूनतम सहायता देने का निर्णय लिया है। सोमवार को इजराइल के आचरण की आलोचना तब और तेज हो गई, जब सहयोगी कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन ने प्रतिबंधों सहित देश के खिलाफ ठोस कार्रवाई की धमकी दी और इजराइल से गाजा में अपनी नई सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का आह्वान किया। नेतन्याहू ने आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि यह हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले का सबसे बड़ा जवाब है।ALSO READ: Operation sindoor पर आया इजराइल का बयान, भारत को लेकर कही बड़ी बात
 
अब तक केवल कुछ ही ट्रक गाजा भेजे गए हैं जिसके बारे में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि यह भारी जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इस साल की शुरुआत में युद्धविराम के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक गाजा में दाखिल हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तरी गाजा में 2 हमलों में एक परिवार के मकान और आश्रय स्थल के रूप में काम कर रहे एक स्कूल को निशाना बनाया गया जिसमें कम से कम 22 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे।
 
अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार मध्य शहर दीर अल-बलाह में एक हमले में 13 लोग मारे गए और पास के नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक और हमले में 15 लोग मारे गए। नासेर अस्पताल के अनुसार दक्षिणी शहर खान यूनिस में 2 हमलों में 10 लोग मारे गए। इजराइल की सेना ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। इजराइली सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराती है, क्योंकि यह समूह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में काम करता है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा