पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बमबारी में 4 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल
Bombing in Balochistan Province: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में एक बाजार के निकट बम विस्फोट (bomb blast) में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सोमवार को मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ जिससे इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और व्यापक पैमाने पर दहशत फैल गई।
विस्फोट के बाद कई दुकानें ढह गईं और आग लग गई : 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर के अनुसार विस्फोट के बाद कई दुकानें ढह गईं और कई प्रतिष्ठानों में आग लग गई। किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान ने बताया कि विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (एफसी) किले की पिछली दीवार के पास स्थित था। विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई।
ALSO READ: क्या इतनी आसानी से अलग देश बन सकता है बलूचिस्तान, क्या है एक राष्ट्र बनने की प्रक्रिया?
पाकिस्तान में लेवी कर्मी अर्द्ध-सैनिक बल होते हैं, जो बलूचिस्तान जैसे जनजातीय क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन के लिए जिम्मेदार होते हैं। बलूचिस्तान लगभग 2 दशकों से अशांति का सामना कर रहा है और स्थानीय जातीय बलूच समूहों और पार्टियों का आरोप है कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
ALSO READ: बलूचिस्तान कब तक होगा पाकिस्तान से अलग, जानिए ज्योतिष विश्लेषण
Edited by: Ravindra Gupta