• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Tata Harrier EV India Launch On 3 June
Last Modified: सोमवार, 19 मई 2025 (17:58 IST)

Mahindra XEV 9e और BYD Atto की अटकी सांसें, 3 जून को होगी लॉन्च हो रही है Tata Harrier EV

कंपनी ने इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था और अब इसे लॉन्च करने जा रही है।

Tata Harrier EV
3 जून को टाटा मोटर्स अपनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जो मार्केट में धमाका कर देगी। यह कार Mahindra XEV 9e और BYD Atto 3 जैसी कारों को तगड़ी टक्कर देगी। टाटा मोटर्स 3 जून को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार Tata Harrier EV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था और अब 4 से 5 महीने बाद इसे लॉन्च करने जा रही है।
क्या रहेंगे फीचर्स 
Tata Harrier EV को इसके ICE वर्जन की तरह ही फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फुल ऑटोमैटिक एसी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, हेडलैंप लेवलिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
 
किससे होगा मुकाबला
Tata Harrier EV को बाजार में Mahindra XEV9e, BYD Atto3, MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से सीधे तौर पर कीमत, फीचर्स, रेंज, डायमेंशन में चुनौती मिलेगी। इसे  Hyundai Creta Electric और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Maruti Suzuki E Vitara से भी कुछ मामलों में चुनौती मिल सकती है।
 
कितनी हो सकती है कीमत
टाटा की हैरियर ईवी को तीन जून 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा। तभी इसकी कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे 22 लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके अन्‍य वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 25 से 27 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
  
क्या हो सकती है रेंज
कंपनी की तरफ से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्‍च की जाने वाली Tata Harrier EV में 55 से 60 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। इससे एसयूवी को फुल चार्ज में 500 से 550 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें निर्माता की ओर से 4X4 जैसे फीचर को भी दिया जाएगा। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...