Share bazaar News: भारत पाक तनाव के बावजूद शेयर बाजार में तेजी, Sensex 77 और Nifty 23 अंक ऊपर चढ़ा
विदेशी पूंजी (foreign capital) के निरंतर प्रवाह, अमेरिकी बाजारों (US markets) में तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में उछाल आया।
Share bazaar: विदेशी पूंजी (foreign capital) के निरंतर प्रवाह, अमेरिकी बाजारों (US markets) में तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 232.51 अंक की गिरावट के साथ 80,055.87 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.15 अंक फिसलकर 24,268.80 अंक पर रहा। हालांकि बाद में दोनों ने बढ़त हासिल कर ली और सकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 76.72 अंक की बढ़त के साथ 80,365.10 अंक पर और निफ्टी 23.30 अंक चढ़कर 24,359.25 अंक पर रहा।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.61 डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,385.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 165.90 अंक की बढ़त के साथ 80,454.28 अंक पर जबकि निफ्टी 51.30 अंक चढ़कर 24,387.25 अंक पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,385.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Ravindra Gupta