बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 29th April 2025
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (18:32 IST)

Share bazaar: निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, Sensex 70 और Nifty 7 अंक ऊपर चढ़ा

मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार उतार-चढ़ावभरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी प्रमुख कंपनियों में भारी खरीदारी हुई

Mumbai Stock Exchange
Share bazaar News: वैश्विक स्तर पर तनाव से उपजी चिंताओं के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपना लेने से मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार (stock market ) उतार-चढ़ावभरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) सर्विसेज जैसी प्रमुख कंपनियों में भारी खरीदारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रवाह ने घरेलू बाजार को समर्थन देने का काम किया।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 70.01 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 442.94 अंक बढ़कर 80,661.31 पर पहुंच गया था लेकिन बिकवाली के दबाव में नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 7.45 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar: 7 सत्रों की तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex और Nifty गिरावट के साथ खुले
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। सोमवार को सेंसेक्स 1,005.84 अंक उछलकर 80,218.37 और निफ्टी 289.15 अंक बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इटरनल (पूर्व में जोमैटो), एचसीएल टेक, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसके विपरीत अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त, सेंसेक्स 79,000 स्तर तो निफ्टी 24,000 के पार
 
क्या बोले जियोजित इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर? : जियोजित इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को लेकर उपजी भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच सतर्कता के कारण बाजार में काफी हद तक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि एफआईआई की ओर से निवेश जारी रहने से बाजार की धारणा को समर्थन मिला। इसके साथ ही नायर ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के मिलेजुले नतीजों ने वित्त वर्ष 2025-26 के अनुमानों में गिरावट का जोखिम बढ़ा दिया है।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने  2,474.10 करोड़ के शेयर खरीदे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 2,474.10 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.23 प्रतिशत और स्मालकैप सूचकांक में 0.09 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। क्षेत्रवार सूचकांकों में से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) खंड में 1,13 प्रतिशत, पूंजी उत्पाद खंड में 0.94 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 0.76 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त, सेंसेक्स 79,000 स्तर तो निफ्टी 24,000 के पार
 
एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी शोध विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि सोमवार को उछाल नजर आने के बाद निफ्टी ने अपना स्तर मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया और सिर्फ 7 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक हुई थी लेकिन बाद में यह एक दायरे में सीमित हो गया।
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली गिरावट रही। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत गिरकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मैं बहुत तनाव में हूं, बीएसएफ जवान पूर्णम की गर्भवती पत्नी चंडीगढ़ पहुंचीं