गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 passengers including child killed as bus falls into gorge in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (17:14 IST)

उत्तर प्रदेश में खाई में बस गिरने से बच्चे समेत 6 यात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश में खाई में बस गिरने से बच्चे समेत 6 यात्रियों की मौत - 6 passengers including child killed as bus falls into gorge in Uttar Pradesh
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। जिले में नगला खंगर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक बच्चे समेत 6 यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने कहा, लुधियाना से रायबरेली जा रही बस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय पुलिस की एक टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पहुंची।

अधिकारी ने कहा, छह लोगों की इस हादसे में मौत हुई है जिसमें एक महिला और 15 माह का बच्चा भी शामिल है। करीब 21 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
राज्यसभा ने दी अनुसूचित जनजाति संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी