मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार बस एक ट्रक से टकराने के बाद एक अन्य वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
हैदराबाद से गौरखपुर जा रही इस बस 100 से ज्यादा मजदूर सवार थे और वे दीपावली पर त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे। कहा जा रहा है कि बस पहले एक ट्रक से टकराई और फिर एक वाहन से उसकी टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के थे। 20 घायलों को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाट में हुई। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।