गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. bus accident in rewa, 14 dies
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (11:22 IST)

मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत - bus accident in rewa, 14 dies
मध्यप्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार बस एक ट्रक से टकराने के बाद एक अन्य वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
 
हैदराबाद से गौरखपुर जा रही इस बस 100 से ज्यादा मजदूर सवार थे और वे दीपावली पर त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे। कहा जा रहा है कि बस पहले एक ट्रक से टकराई और फिर एक वाहन से उसकी टक्कर हो गई।
 
पुलिस के अनुसार, बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के थे। 20 घायलों को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाट में हुई। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।