रविवार, 24 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. train accident in greece
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 1 मार्च 2023 (11:25 IST)

यूनान में बड़ा रेल हादसा, ट्रेनों की टक्कर में 26 की मौत, 85 घायल

एथेंस। मध्य यूनान में मंगलवार देर रात 2 ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। यात्री और मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए।
 
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएमएनए के अनुसार, एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही यात्री ट्रेन और यूनान के चौथे सबसे बड़े शहर लारिसा के पास इवेंजेलिस्मोस क्षेत्र में कार्गो ट्रेन से टकरा गई।

इस भीषण रेल हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम 3 में आग लग गई। घायलों के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश बजट में लाड़ली बहना के साथ मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का एलान, 1 लाख सरकारी नौकरी देने का भी वादा