बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. goods train derailed in sultanpur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (13:08 IST)

2 मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, 9 डिब्बे पलटे, रेल यातायात प्रभावित

goods train
सुलतानपुर। उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर में गुरुवार सुबह वाराणसी से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी की वाराणसी की तरफ जा रही खाली मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 9 डिब्बे पलट गए एवं कई अन्य पटरी से उतर गए। दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हुए हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
हादसे में लखनऊ-वाराणसी एवं अयोध्या-प्रयागराज रेलवे मार्ग बाधित हो गए। कुछ डिब्बों को अलग कर उन्हें रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया और रेलवे क्रासिंग को खाली कराया गया। लखनऊ-वाराणसी तथा अयोध्या-प्रयागराज मार्गों पर चलने वाली सभी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
 
हादसे में रेलवे पटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जेसीबी द्वारा पलटे डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि रेल यातायात सुचारू रूप से चालू होने में लगभग 7 से 8 घंटे लग सकते हैं।
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में 30 बच्चों को बाल श्रम से कराया मुक्त