• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 53 coaches of goods train derailed in Bihar, rail traffic disrupted
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (09:52 IST)

बिहार में मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

बिहार में मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित - 53 coaches of goods train derailed in Bihar, rail traffic disrupted
पटना। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह छह बजकर 24 मिनट पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो और धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों के दल को घटनास्थल भेजा गया है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LOC पर एक विदेशी आतंकी ढेर, घुसपैठ का प्रयास हुआ विफल