शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DGCA cancels registration of two Boeing aircraft of SpiceJet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (18:08 IST)

DGCA ने रद्द किया स्पाइसजेट के दो बोइंग विमानों का पंजीकरण

Spicejets 2 aircraft de-registered
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के दो बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। इस बीच, कंपनी ने कहा कि इन विमानों को 'सहमति के साथ' लौटाया जा रहा है। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो विमानों की वापसी से उसके परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
नियामक की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, डीजीसीए ने क्रमशः 6 और 9 मार्च को वीटी-एसजेडके और वीटी-एसवायए को अपंजीकृत कर दिया। केप टाउन संधि के तहत पट्टेदार और ऋणदाता चूक होने की स्थिति में पट्टे पर लिए गए विमान का पंजीकरण रद्द करने की मांग कर सकते हैं। इस तरह के अनुरोध अपरिवर्तनीय विपंजीकरण और निर्यात अनुरोध प्राधिकरण (IDERA) के तहत किए जाते हैं।
 
प्रवक्ता ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एक विमान लंबी अवधि के लिए जमीन पर है और उसे पहले ही वापस किया जाना था। दूसरे विमान को इंजन में कुछ समस्या के कारण वापस किया जा रहा है।
 
दोनों विमानों को सबसे कुशल तरीके से सहमति से वापस किया जा रहा है। इससे हमारे कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस समय स्पाइसजेट के बेड़े में कितने विमान है, इसका पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में कंपनी के छह बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत, 3 दिन पहले ही हुई थी बेटे की शादी, मातम में बदली खुशी