गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to australian PM on attack on temples in australia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (14:41 IST)

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला, ऑस्ट्रेलियाई पीएम से क्या बोले नरेंद्र मोदी...

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला, ऑस्ट्रेलियाई पीएम से क्या बोले नरेंद्र मोदी... - PM Modi to australian PM on attack on temples in australia
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के समक्ष हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमलों का मुद्दा उठाया। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए विशेष प्राथमिकता है।
 
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ मीडिया के सामने साझा बयान जारी कर रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह खेद का विषय है कि पिछले कुछ सप्ताहों से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि ऐसे समाचार भारत में सभी लोगों को चिंतित करते हैं। हमारे मन को व्यथित करते हैं। हमारी इन भावनाओं और चिंताओं को मैंने प्रधानमंत्री अल्बनीज के समक्ष रखा और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए विशेष प्राथमिकता है। इस विषय पर हमारी टीमें नियमित संपर्क में रहेंगी और यथासंभव सहयोग करेंगी। 
 
मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और आपसी सुरक्षा बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने विश्वसनीय और मजबूत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष एक व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं, जिनमें एक-दूसरे की सेनाओं के लिए साजो-सामान संबंधी सहयोग भी शामिल है।
 
अल्बनीज ने अपनी टिप्पणी में कहा कि मोदी और वह भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप दे देंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने भक्त प्रह्लाद से की मनीष सिसोदिया की तुलना