गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. photo story : PM Modi with australian PM in modi stadium
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मार्च 2023 (12:58 IST)

पीएम मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी, जीता ऑस्ट्रेलियाई पीएम का दिल (देखिए फोटो)

पीएम मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी, जीता ऑस्ट्रेलियाई पीएम का दिल (देखिए फोटो) - photo story : PM Modi with australian PM in modi stadium
अहमदाबाद। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले पीएम मोदी की क्रिकेट कूटनीति की झलक देखने को मिली। मैच से पहले नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष एंथोनी अल्बानीज मैदान पर पहुंचे।
मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती के अवसर पर अल्बानीज और मोदी ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया। दोनों देशों के प्रमुखों की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। स्टेडियम में मौजूद लोगों ने हालांकि तालियां बजाकर गर्मजोशी से दोनों नेताओं का स्वागत किया।
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अल्बानीज को उनका चित्र भेंट किया जबकि सचिव जय शाह ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को उनका चित्र भेंट किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने नए डिजाइन के साथ तैयार ‘हॉल ऑफ फेम रूम’ का उद्घाटन किया जहां क्रिकेट और अतीत की यादें एक-दूसरे में समाई हुई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता था जो क्रिकेट इतिहास की संक्षिप्त लेकिन आकर्षक जानकारी दे सके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया। अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले नाथन लियोन से कुछ समय बात की जबकि मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर बधाई दी। भारतीय प्रधानमंत्री के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाना संभवत: एक ऐसी कहानी होगी जिसे रोहित किसी दिन अपने पोते-पोतियों को बताना पसंद करेंगे। स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी के साथ कई फोटो खिंचाई।  भारत ने चार टेस्ट की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया 3-1 से श्रृंखला जीतना चाहेगा जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसकी जगह सुनिश्चित कर देगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रृंखला में बराबरी हासिल करके भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Zomato से 14 बार मांगी भांग की गोली, दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार रिप्लाई