रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 dies in chhatisgarh car accident
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (10:25 IST)

छत्तीसगढ़ में पुल से टकराकर पलटी कार, हादसे में 5 लोग जिंदा जले

छत्तीसगढ़ में पुल से टकराकर पलटी कार, हादसे में 5 लोग जिंदा जले - 5 dies in chhatisgarh car accident
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई और उसमें कार में आग लग गई। हादसे में लगी आग से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्राम सिंगारपुर-गोपालपुर के मध्य एक कार पुल से टकराकर पलट गयी और उसमें आग लग गयी, जिससे कार सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि खैरागढ़ के सुभाष चंद्र कोचर (60) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से खैरागढ़ लौट रहे थे। तभी सिंगारपुर गोपालपुर के पास कार पुल से टकराकर पलट गई।
 
दुर्घटना में कार सवार सुभाष चंद्र कोचर उनकी पत्नी कांति देवी एवं तीन बच्चे भावना, वृद्धि और पूजा की घटनास्थल पर ही जलकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में आदमी ने कुत्ते को काटा, चाकू भी मारा