• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. submerged land after illegal coal mining in dhanbad of jharkhand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (17:22 IST)

झारखंड : धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान 50 फुट धंसी जमीन, 12 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका

झारखंड : धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान 50 फुट धंसी जमीन, 12 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका - submerged land after illegal coal mining in dhanbad of jharkhand
धनबाद (झारखंड)। झारखंड के धनबाद में गुरुवार को खाली छोड़ी गई कोयला खदान धंसने से उसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। खबरों के मुताबिक खनन के दौरान 50 फुट धंसी जमीन और इसमें 12 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि अब तक पता नहीं चला है कि खदान में वास्तव में कितने लोग फंसे हैं।
झारखंड सरकार के खान विभाग के निदेशक अमित कुमार ने पीटीआई को बताया कि कुछ ग्रामीणों के खदान में फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान चल रहा है।
 
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रवक्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर निरसा के चांच विक्टोरिया कोयलरी इलाके में बीसीसीएल द्वारा छोड़े गए कोयला खदान में हुई घटना की सूचना मिली है लेकिन लोगों की उसमें फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है।
 
बार-बार संपर्क करने के बावजूद धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से संपर्क नहीं हो सका। इस साल फरवरी में पांच लोगों की मौत धनबाद के गोपीनाथपुर में ईसीएन की छोड दी गई खदान धंसने से हो गई थी।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान : मस्जिद में बड़ा धमाका, 20 की मौत, 65 से ज्यादा घायल