रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. mutant detected in COVID-19 patients in Delhi, may be driving new surge
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (18:32 IST)

Omicron BA.2.12.1 के 9 सब वैरिएंट दिल्ली में बरपा रहे हैं कहर, रिचर्स में हुआ डरावना खुलासा

Omicron
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। राजधानी में तो बढ़ते संक्रमण ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। बुधवार को 1000 से ज्यादा मामले सामने आए थे और एक की मौत भी हुई थी। इस बीच एक डरावनी रिसर्च सामने आई है। 
 
खबरों के मुताबिक ओमिक्रॉन के बीए 2.12.1 समेत 9 सब वैरिएंट दिल्ली में पाए गए हैं।  इसका खुलासा नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के अध्ययन के बाद पता चला है। इससे पहले बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई थी कि जनवरी से मार्च तक दिल्ली में कोरोना से मरने वाले 97 प्रतिशत लोगों की जान ओमिक्रॉन से गई थी। 
गुरुवार को जीनोम अनुक्रमण के रिचर्स में चौंकाने वाली बाते सामने आई। इंडिया टुडे में सरकारी सूत्रों के हवाल से दी गई रिपोर्ट में कहा है कि नई दिल्ली में कोरोना जांच के नमूनों के अध्ययन से पता चला है कि इसमें ओमिक्रॉन के कुल 9 वैरिएंट की उपस्थिति है। इसमें बीए.2.12.1 भी है।
बुधवार को एक रिपोर्ट सामने आई थी कि राजधानी दिल्ली में जनवरी से मार्च महीने तक कोरोना से मरने वालों में 97 फीसदी ओमिक्रॉन से संक्रमित थे। केंद्र सरकार ने भी बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चार राज्यों को अलर्ट जारी किया है। इसमें दिल्ली भी शामिल है।