गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona infection increased in Punjab, wearing of masks became mandatory again
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (15:27 IST)

पंजाब में बढ़ा कोरोना संक्रमण, मास्क पहनना फिर हुआ अनिवार्य

पंजाब में बढ़ा कोरोना संक्रमण, मास्क पहनना फिर हुआ अनिवार्य - Corona infection increased in Punjab, wearing of masks became mandatory again
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। 2 दिन में 50 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सरकार ने एहतियाती कदम फिर से लागू कर दिए हैं। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना दोबारा अनिवार्य कर दिया है।

खबरों के अनुसार, राज्य के गृह मामले एवं न्याय विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों और डिवीजनल कमिश्नर को गुरुवार को जारी किए गए पत्र में प्रदेश के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य करने की हिदायत दी गई है।

प्रदेश में संक्रमण दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटों में कोई भी गंभीर हालत में मरीज नहीं मिला है।

इसके मद्देनजर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं-बस, ट्रेन, विमान आदि और सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल के अलावा स्कूल, कॉलेजों और सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं।