दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे। इसके बाद दिल्ली के लिए परेशानी बढ़ती गई। पहले मिचेल मार्श को कोरोना वायरस हुआ और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए और फिर इसके बाद न्यूजीलैंड के कीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को भी कोरोना हो गया।
फिर भी दिल्ली के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में बुधवार को कमाल का खेल दिखाया और पहले पंजाब किंग्स को 115 पर समेट कर यह मैच 10.3 ओवरों में ही 1 विकेट के नुकसान से जीत लिया। इससे टीम की रन रेट भी सुधर गई।
कोविड को लेकर दिल्ली के कैम्प में काफी कन्फ्यूजन था: पंतदिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब से मुकाबला नौ विकेट से जीतने के बाद कहा कि कोविड को लेकर कैंप में काफी कंफ्यूजन था। खिलाड़ी कंफ्यूज्ड थे। बाहर से काफी न्वाइस था कि मैच कैंसिल भी हो सकता था। तो इसे लेकर हमने आपस में बात की ताकि इससे ध्यान हटाया जा सके।
पंत ने कहा ,'मैं डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से मैं अधिक बात नहीं करता, उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाज़ी की।'
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा कि वह अक्षर पटेल के साथ इस अवॉर्ड को शेयर करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल से उनके आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि हुई है और वह अब अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह वीडियो एनालिसिस की मदद नहीं लेते और सामने वाले बल्लेबाज़ को देखकर, उनकी कमज़ोरी और ताकत के आधार पर गेंदबाज़ी करते हैं।
पोंटिंग से बातचीत से हमारा आत्मविश्वास बढा : पटेलपंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले कोरोना संक्रमण की शिकार दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला अक्षर पटेल ने कहा कि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत से उनकी टीम का मनोबल बढा जिसके दम पर उन्होंने जीत दर्ज की।कोरोना संकट से जूझने के बावजूद दिल्ली ने पंजाब को आईपीएल के मैच में नौ विकेट से हराया।
यह मैच पुणे की बजाय यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया मैच से चंद घंटे पहले ही दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।
अक्षर ने कहा , हम पृथकवास में थे और उसके दो तीन दिन बाद अभ्यास शुरू किया । पोंटिंग ने हमसे कहा कि हमारे पास दो विकल्प हैं । हमें मैच खेलना है । या तो पॉजिटिव मामलों के बारे में सोचकर तैयारी भूल जायें या यह सोचकर कि बाहरी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, तैयारी पर फोकस करें ।
उन्होंने कहा , हम अपने खेल पर फोकस कर रहे थे और उसी के मुताबिक रणनीति बनाई। उनकी बातें हमारे जेहन में थी।दिल्ली ने पंजाब को 115 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाये।
अक्षर ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली टीम प्रबंधन ने उसकी काफी हौसलाअफजाई की है।उन्होंने कहा , माहौल काफी अहम होता है। कुलदीप को आत्मविश्वास की जरूरत थी। एक या दो सत्र खराब जाने पर आत्मविश्वास कम हो जाता है। ऋषभ पंत और कोचिंग स्टाफ ने उसे जरूरी आत्मविश्वास दिया ।