शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5.5 lakh rupees came in the account due to the mistake of the bank
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (00:07 IST)

बैंक की गलती से खाते में आए 5.5 लाख रुपए, वापस मांगने पर शख्‍स ने कहा- 'PM मोदी ने भेजे हैं, नहीं दूंगा', हुआ गिरफ्तार

बैंक की गलती से खाते में आए 5.5 लाख रुपए, वापस मांगने पर शख्‍स ने कहा- 'PM मोदी ने भेजे हैं, नहीं दूंगा', हुआ गिरफ्तार - 5.5 lakh rupees came in the account due to the mistake of the bank
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में एक बैंक ग्राहक के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए और उसने इस रकम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई राशि बताकर लौटाने से इनकार कर दिया। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया। मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी का नाम रंजीत दास है, जो कि बख्तियारपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक ग्रामीण बैंक द्वारा शिकायत किए जाने पर रंजीत को गिरफ्तार किया गया था।

मानसी क्षेत्र के उक्त ग्रामीण बैंक की शाखा के अधिकारियों का कहना है कि गलती से रंजीत के खाते में रुपए चले गए थे। बाद में राशि का मिलान किए जाने पर रंजीत को उक्त राशि लौटाने को कहा गया तो उसने प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में किए गए अपने वादे के तहत उसे राशि भेजे जाने की बात कहकर पैसे लौटाने से इंकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपने चुनाव अभियान के दौरान नरेंद्र मोदी ने विदेश से कालाधन आने पर हर एक बैंक खाते में 15 लाख रुपए पहुंचाने की बात कही थी।

कानून के अनुसार, किसी बैंक द्वारा गलत तरीके से किसी के खाते में स्थानांतरित धन का उपयोग करना एक दंडनीय अपराध है और वित्तीय संस्थान अपराधी से राशि वसूल करने के लिए स्वतंत्र हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में PM मोदी के साथ ममता बनर्जी, टाइम मैगजीन की लिस्ट में अदार पूनावाला तीसरे भारतीय