शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Be careful if you use ATM
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (16:29 IST)

ATM यूज करते हैं तो सावधान, 1 अगस्‍त से हो रहा ये बदलाव...

ATM यूज करते हैं तो सावधान, 1 अगस्‍त से हो रहा ये बदलाव... - Be careful if you use ATM
अगर आप एटीएम का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्‍योंकि 1 अगस्‍त से इसके नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है। अब एटीएम के जरिए धन निकासी महंगी हो जाएगी।

1 अगस्त से एटीएम से धन निकासी पर ग्राहकों को अब जेब  ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, क्‍योंकि अब बैंकिंग शुल्कों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। एटीएम के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को आरबीआई ने 15 से बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया है।

आरबीआई ने ये फैसला जून में लिया था, जो 1 अगस्त से लागू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपए कर दी गई है। ये फीस किसी बैंक खाताधारक द्वारा उसे मिले एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त लगती है।

आईसीआईसीआई बैंक ने भी घरेलू बचत खाताधारकों के लिए अब सिर्फ 4 बार ही मुफ्त लेनदेन एटीएम से हो सकेगा। 4 बार से ज्यादा नकद निकासी पर 150 रुपए का भारी भरकम शुल्क लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
केरल व महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वालों के लिए RT-PCR जांच रिपोर्ट अनिवार्य