Jharkhand में बड़ा हादसा : अवैध खनन के समय धंसी कोयला खदान, 3 की मौत, कई लोग मलबे में दबे
धनबाद। झरिया कोयलांचल में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लि.) की एक कोयला खदान के धंस जाने से चोरी-छिपे कोयला निकाल रहे करीब डेढ़ दर्जन लोग दब गए। मीडिया खबरों के मुताबिक इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया खबरों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह खदान की चाल (छत) अचानक चाल धंस गई। इससे चीख-पुकार मच गई। खबरों के मुताबिक इसमें 14-15 लोग घायल हो गए। खदान में से लोगों की तलाश का काम चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि है कि देखकर लग रहा कि लोग यहां अवैध तरह से उत्खनन कर रहे थे। हम जांच कर रहे कि कितने लोग दबे हैं और कितने लोगों की मृत्यु हुई है।
कुछ घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने दोनों शवों को रखकर गेट जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि राज्य सरकार का पूरे मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
धनबाद के सिंदरी इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अभिषेक कुमार ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों और खदान में फंसे लोगों की वास्तविक संख्या का अनुमान तभी लग पाएगा, जब बचावकर्मी पीड़ितों का पता लगा लेंगे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद ओरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। Edited By : Sudhir Sharma