बिहार में जहरीली शराब का कहर, 20 से ज्यादा की मौत, लोकसभा में उठा मामला
पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने के कारण 20 से ज्यादा की मौत हो गई। यह घटना हैरान करने वाली है क्योंकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बिहार के सारण से लोकसभा सदस्य जनार्दन सिग्रीवाल ने दावा किया है कि जहरीली शराब से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
शराब को खरीदना या बेचना दोनों ही गैरकानूनी है और यहां शराब का सेवन करने पर भी सजा का प्रावधान है। जहरीली शराब का मुद्दा लोकसभा में भी उठा।
35 मौतों का दावा : बिहार के सारण से लोकसभा सदस्य जनार्दन सिग्रीवाल ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि उन्हें सूचना मिली है कि उनके संसदीय क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों अस्पतालों में हैं। उन्होंने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया। एजेंसियां