1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 people died due to drinking Wine in Madhya Pradesh, police engaged in investigation
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (18:39 IST)

मप्र में शराब पीने से 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

छतरपुर (मध्य प्रदेश)। छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना इलाके के गुरसारी गांव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की रविवार शाम मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने सोमवार को बताया कि पहली नजर में मौत का कारण अत्यधिक शराब पीना भी हो सकता है।

मृतक के परिजन सरदार सिंह यादव ने बताया कि रविवार की शाम गुरसारी गांव के राजेंद्र राजपूत (35) और मूरत सिंह यादव (24) ने शराब पी, जिसके कुछ ही देर बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्होंने कहा, दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए हम पास के ही एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यादव ने बताया कि बाद में दोनों शवों को लेकर मृतक के परिजन गढ़ी मलहरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

नौगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कमल कुमार जैन ने बताया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे प्रारंभिक तौर पर दोनों की मौत अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण हो सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अद्भुत! गाय ने बचाई कुत्ते की जान, वीडियो हो रहा वायरल