• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. eci issues show cause notice to priyanka gandhi vadra and assam cm himanta biswa sarma over poll code violation
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (00:01 IST)

प्रियंका गांधी को EC ने भेजा नोटिस, PM मोदी के खिलाफ किया था कमेंट, 'अकबर' वाले बयान पर हिमंत सरमा से भी जवाब-तलब

Priyanka Gandhi_Hemant Vishwa Sharma
Assembly Elections 2023:  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर नोटिस भेजा है। इलेक्शन कमीशन ने दोनों नेताओं को 30 अक्टूबर की शाम 5 तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। 
 
आयोग ने इसके साथ-साथ चेतावनी दी है कि यदि दोनों नेता समय सीमा समाप्त होने से पहले जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है और उनसे दोबारा संपर्क किए बिना ‘उचित कार्रवाई’ की जाएगी।
 
मोदी पर की थी टिप्पणी : भाजपा ने प्रियंका वाड्रा के खिलाफ शिकायत की थी। इसके एक दिन बाद आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। भाजपा ने बुधवार को प्रियंका पर राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान झूठे दावे करने के लिए ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निजी धार्मिक आस्था का उल्लेख करने का आरोप लगाया था और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
 
भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वाड्रा ने 20 अक्टूबर को दौसा में एक जनसभा में कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंदिर में दिए गए दान का एक लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपए थे।
 
इसके बाद उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता को 'लिफाफे' दिखाती है लेकिन चुनाव के बाद उनमें कुछ नहीं मिलता। भाजपा ने अपनी शिकायत में उनकी टिप्पणी का एक वीडियो भी शामिल किया है।
 
क्या कहा था शर्मा ने : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हिमंत विस्वा शर्मा ने 18 अक्टूबर को कवर्धा में अपने भाषण के दौरान राज्य के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहम्मद अकबर को पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि अकबर को नहीं हटाया गया तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी। 
 
उन्होंने कहा था कि एक अकबर कहीं आता है तो 100 अकबर बुलाता है। अत: जितनी जल्दी हो सके उसे विदा करो, अन्यथा माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी। माना जाता है कि भगवान राम की मां कौशल्या आधुनिक समय के छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। 
    
बघेल सरकार पर निशाना : शर्मा ने धर्मांतरण समेत कई मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आज छत्तीसगढ़ के हमारे प्रिय आदिवासियों को आए दिन धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।  
 
कांग्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत : कांग्रेस ने कवर्धा से अपने उम्मीदवार अकबर के खिलाफ टिप्पणी के लिए बुधवार को शर्मा के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके एक दिन बाद आयोग ने यह नोटिस भेजा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि शर्मा के बयान में समाज के वर्गों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने की स्पष्ट मंशा थी।
 
क्या कहा नोटिस में : चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए चुनाव आचार संहिता के एक प्रावधान की याद दिलाई है। इसमें कहा गया है कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती हो, आपसी नफरत पैदा कर सकती हो, या विभिन्न जातियों व समुदायों, धर्मों या भाषाओं के आधार पर तनाव पैदा कर सकती हो। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Elections : कांग्रेस से नाराज विधायक जोगी की पार्टी में हुए शामिल, लड़ेंगे चुनाव