गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Sachin Pilot's statement regarding ED raid in Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (18:57 IST)

Rajasthan Election : गोविंद डोटासरा के समर्थन में आए सचिन पायलट, कहा- भाजपा इस तरह के हथकंडों से डरा नहीं सकती...

Sachin Pilot
Sachin Pilot's statement regarding ED raid : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राजस्थान में छापेमारी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया जताते हुए गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं।
 
ईडी ने कथित परीक्षा पत्र लीक मामले में धन शोधन जांच के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के परिसरों पर छापे मारे। साथ ही एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन दिया गया है।
 
पायलट ने एक्स पर लिखा, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी की छापेमारी की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी ईडी का समन दिया गया है। उन्होंने आगे लिखा, भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं।
 
पायलट के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई से भाजपा की घबराहट साफ़ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है। वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद डोटासरा ने एक्स पर लिखा, सत्यमेव जयते।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Rajasthan Assembly Polls : Congress ने 19 उम्मीदवारों का किया ऐलान, पढ़िए किसको कहां से मिला टिकट