Vivah Panchami Vrat for Marriage: विवाह पंचमी हिन्दू धर्म का वह पावन और अत्यंत शुभकारी पर्व है, जो भगवान श्रीराम और माता सीता के दिव्य और आदर्श विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। हर साल, मार्गशीर्ष या अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, राम और सीता का विवाह केवल एक मिलन नहीं, बल्कि आदर्श दांपत्य, मर्यादा और अखंड प्रेम का प्रतीक है।
ALSO READ: Kaal Bhairav Puja 2025: काल भैरव अष्टमी पर करें इस तरह भगवान की पूजा, सभी संकट होंगे दूर
यही कारण है कि जिन युवक-युवतियों के विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हों, या शादी में अनावश्यक देरी हो रही हो, उनके लिए विवाह पंचमी का दिन वरदान माना जाता है। इस दिन सच्चे मन से किए गए छोटे-छोटे उपाय, भगवान राम और माता सीता की कृपा से शीघ्र विवाह के योग बनाते हैं और जीवनसाथी की तलाश पूरी होती है। यह पर्व उन सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने वैवाहिक जीवन को सुख-समृद्धि और प्रेम से भरना चाहते हैं।
यहां जानें विवाह पंचमी पर जल्दी शादी के लिए 8 प्रभावशाली उपाय
1. विवाह पंचमी पर व्रत और पूजा करें: इस दिन उपवास रखकर भगवान राम और माता सीता की पूजा करें। विशेष रूप से भगवान राम के विवाह के समय के अनुष्ठान और मंत्रों का जाप करें। इससे विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं।
2. मंत्र जाप: 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री रामाय नमः' इस मंत्र का जाप करने से विवाह में आने वाली सभी अड़चनें दूर हो सकती हैं। इसे 108 बार प्रतिदिन जाप करें।
4. विवाह योग्य कन्या या युवक को उपहार दें: इस दिन विवाह योग्य कन्या या युवक को अच्छे आशीर्वाद के साथ उपहार देने से विवाह संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकता है। यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
5. सत्तू और तिल का दान करें: विवाह पंचमी के दिन तिल और सत्तू का दान करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है। यह उपाय शनि दोष को भी कम करता है और विवाह के अवसर को जल्द लाता है।
6. पानी में गुलाब के फूल डालें: विवाह पंचमी के दिन घर के आसपास या मंदिर में गुलाब के फूलों को पानी में डालें और इसका जल घर के आंगन में छिड़कें। यह शुभता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
7. कन्या पूजन: विवाह पंचमी के दिन एक कन्या का पूजन करें और उन्हें भोजन व उपहार दें। यह उपाय भी विवाह के मार्ग को सुगम बना सकता है।
8. ग्रहों के शांति का उपाय: यदि आपकी कुंडली में कोई विशेष ग्रह दोष है जो विवाह में बाधा डाल रहा है, तो इस दिन विशेष ध्यान से उन ग्रहों के शांति उपाय करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।