रविवार, 19 अक्टूबर 2025
  1. धर्म-संसार
  2. नवरात्रि
  3. नवरात्रि पूजा
  4. Happy Sharadiya Navratri Fourth Day of Messages
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 सितम्बर 2025 (12:28 IST)

Sharadiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन, सभी अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Sharadiya Navratri 2025
How to Write Navratri Wishes: शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी पर मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की उपासना होती है। इनका नाम कूष्मांडा का अर्थ है – 'ब्रह्मांड को अपने हल्के से मुस्कान से उत्पन्न करने वाली देवी।' इनकी कृपा से जीवन में सुख, ऊर्जा, सेहत और सफलता का प्रकाश आता है। यह रहा शारदीय नवरात्रि 2025 के चौथे दिन यानी (चतुर्थी) के लिए एक भावपूर्ण शुभकामना संदेश, जिसे आप अपने परिवार, दोस्तों या सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं:ALSO READ: Sharadiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के 10 चमत्कारिक उपाय: जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए
 
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन के खास शुभकामना संदेश: 
 
मां कूष्मांडा के प्रकाश से आपका जीवन सदैव रोशन रहे।
स्वास्थ्य, समृद्धि और सकारात्मकता
आपके हर दिन में बनी रहे।
शुभ नवरात्रि!
 
नवरात्रि के चौथे दिन, 
मां कूष्मांडा आपके जीवन में ऊर्जा, 
प्रकाश और सुख का संचार करें। 
इस पावन अवसर की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
 
देवी कूष्मांडा की कृपा से, 
आपके जीवन से सभी अंधकार दूर हों 
और हर तरफ खुशहाली ही खुशहाली हो। 
 
मां कूष्मांडा अपने असीम तेज से 
आपको और आपके परिवार को सुख, 
शांति और समृद्धि प्रदान करें। 
नवरात्रि के चौथे दिन की बहुत-बहुत बधाई।
 
अपनी मंद मुस्कान से ब्रह्मांड रचने वाली 
देवी कूष्मांडा की कृपा 
आप पर सदा बनी रहे। 
Happy Navratri Day 4!
 
चौथे दिन की पूजा से मिले 
आपको आरोग्य का वरदान, 
हर कार्य में मिले सफलता। 
जय मां कूष्मांडा!
 
शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं! जय मां कूष्मांडा।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: क्या है बंगाल में महानवमी पर होने वाले धुनुची नृत्य का धार्मिक और पौराणिक महत्व