गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ‍governor strict on ED attack orders to investigate TMC leader relations with terrorists
Last Updated : रविवार, 7 जनवरी 2024 (14:12 IST)

ED attack पर राज्यपाल सख्‍त, TMC नेता शाहजहां शेख के आतंकी कनेक्शन की जांच के आदेश

attack on ed team in west bengal
  • ईडी पर हमला मामले राज्यपाल ने जताई चिंता
  • कहा- TMC नेता ने पारी की हदें
  • ED और शेख ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
Attack on ED officers : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने प्राधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने तथा आतंकवादियों के साथ उनके कथित संबंधों की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता ने शायद हद पार कर दी।
 
राज भवन द्वारा शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रमुख को दोषी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
 
बयान में कहा गया है कि राज भवन के शांति कक्ष में यह शिकायत मिली कि शाहजहां शेख को कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के साथ कुछ नेताओं का समर्थन हासिल है। इसके बाद राज्यपाल ने पुलिस प्रमुख को दोषी को फौरन गिरफ्तार करने और इसके अनुपालन की जानकारी देने का निर्देश दिया। बोस ने शेख का पता लगाने और उन पर उचित कार्रवाई करने को कहा है।
 
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शेख ने शायद हद पार कर दी और आतंकवादियों के साथ उनके संबंध की तुरंत जांच किए जाने की जरूरत है।
 
राज्यपाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हम नहीं जानते कि उनकी टिप्पणियों का आधार क्या है। संविधान के अनुसार, राज्यपाल राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श कर काम करते हैं। फिर वह बिना किसी ठोस रिपोर्ट या सबूत के ऐसी टिप्पणियां कैसे कर सकते हैं? वह यहां समानांतर सरकार चलाने के लिए नहीं आए हैं।
 
पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमले को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच टीमएसी नेता के परिजनों और केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतें छापेमारी से जुड़ी हैं जिसके दौरान ईडी अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया जिसमें वे घायल हो गए थे।
 
पुलिस ने भी बिना किसी पूर्व नोटिस के छापा मारने की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर ईडी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। इस बीच ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के खिलाफ शनिवार को ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया।
 
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा ईडी के अधिकारियों पर हमला किए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह नोटिस जारी किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोना ने डराया,लगातार दूसरे दिन देश में 700 से ज्यादा नए मामले, 5 संक्रमितों की मौत